[t4b-ticker]

बीकानेर: इस जगह पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, सड़क हो गई ब्लॉक

बीकानेर: इस जगह पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, सड़क हो गई ब्लॉक

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में बीती रात हाइवे पर खाखी धोरा से आगे एक सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत रही रामसरा निवासी ट्रक चालक रघुवीर सिंह सहित परिचालक भी सुरक्षित रहें। सीमेंट के कट्टे सड़क पर फैल गए और रोड ब्लॉक हो गई। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंच सीमेंट के कट्टे व ट्रक को मार्ग से हटवाया और रास्ता क्लियर करवाया। पुलिस को भी सूचना दी गयी।

Join Whatsapp