
बीकानेर में खड़ी डॉक्टर की कार का इस जिले में कट गया टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर में खड़ी डॉक्टर की कार का इस जिले में कट गया टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर शहर के जवाहर नगर में खड़ी एक कार का टैक्स ब्यावर-पाली-पिंडवाड़ा स्थित इंद्रपुरा टोल पर कट गया। एसपी मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी की हेड डॉ. तरुणा की कार का टोल ट्रैक्स गुरुवार शाम को उस समय कट गया, जब उनकी कार घर पर ही खड़ी थी। मोबाइल पर 40 रुपए टोल कटने का मैसेज आया तो डॉ. तरुणा हैरत में पड़ गईं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके नंबरों की कोई फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल ऐसा पहले भी काफी लोगों के साथ हो चुका है। रकम छोटी होने के कारण लोग पुलिस में मामला ले जाने से बचते हैं।


