बीकानेर: इस जगह चौंकाने वाली घटना, भूखंड की स्थिति देखने गए अधिकारी से ब्लैकमेलिंग की कोशिश

बीकानेर: इस जगह चौंकाने वाली घटना, भूखंड की स्थिति देखने गए अधिकारी से ब्लैकमेलिंग की कोशिश

बीकानेर: इस जगह चौंकाने वाली घटना, भूखंड की स्थिति देखने गए अधिकारी से ब्लैकमेलिंग की कोशिश

बीकानेर। बीकानेर की जोड़बीड़ आवासीय योजना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो हाईप्रोफाइल अधिकारी ब्लैकमेलिंग और गंभीर अभद्रता के शिकार होते-होते बचे। यह खबर महज एक घटना भर नहीं, बल्कि हर उस युवक-युवती के लिए चेतावनी है जो सुनसान इलाकों में बिना सतर्कता के घूमने निकलते हैं। जोड़बीड़ आवासीय योजना का यह इलाका बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा है। यहां अभी कोई जनसंख्या नहीं है, लेकिन हजारों भूखंड मौजूद हैं। बीकानेर से अलग-थलग होने के कारण यहां अकसर सन्नाटा रहता है। घटना में एक महिला और एक पुरुष अधिकारी भूखंड की स्थिति देखने गए थे। महिला कार में बैठी थी और पुरुष बाहर खड़ा था, तभी दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बिना किसी बात के अधिकारी से गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने महिला के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहनी शुरू कीं और कहा तुम लोग यहां गंदा काम करने आए हो, हम वीडियो बना रहे हैं, पुलिस को बुला रहे हैं। अधिकारी ने जब अपनी और महिला की पहचान बताई, तब भी आरोपियों ने कुछ नहीं सुना। उल्टा कहने लगे अगर यहां से सुरक्षित निकलना है तो महिला को हमारे हवाले करो। यह धमकी स्पष्ट रूप से बलात्कार के प्रयास और ब्लैकमेलिंग की ओर इशारा करती है।

स्थिति तब संभली जब अधिकारी ने बताया कि उसके मित्र शिवबाड़ी मंदिर तक आ चुके हैं और कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच जाएंगे। यह सुनते ही आरोपी मौके से भाग निकले। अधिकारी ने इस घटनाक्रम की सूचना नजदीकी थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यह घटना केवल दो लोगों के साथ घटी वारदात नहीं है, यह एक बड़ा संकेत है कि शहर के सुनसान इलाकों में असामाजिक तत्व किस कदर बेखौफ हो चुके हैं। बीकानेर में हाल के महीनों में हथियार लहराने, फायरिंग करने, बाहरी गैंग के गुर्गों के पनाह लेने जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं।

खासतौर पर आज जब अपराधी कैमरे के सामने भी डर नहीं रहे, तो जरूरी है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए पहले से सजग रहें। जोड़बीड़ की यह घटना किसी एक अधिकारी या महिला की नहीं, यह हर उस नागरिक की है जो अपने शहर में सुरक्षित घूमना चाहता है। सवाल अब सिर्फ यह नहीं कि घटना क्यों हुई। सवाल यह है कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? और अगर ऐसे अपराधियों को खुला छोड़ा गया, तो अगला शिकार कौन होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं। सावधान रहें, सतर्क रहें और सुनसान जगहों पर अकेले जाने से पहले दो बार सोचें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |