बीकानेर: हाइवे पर औचक निरीक्षण, इतने वाहन कर दिए सीज

बीकानेर: हाइवे पर औचक निरीक्षण, इतने वाहन कर दिए सीज

बीकानेर: हाइवे पर औचक निरीक्षण, इतने वाहन कर दिए सीज

बीकानेर। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की। आरटीओ राजेश शर्मा ने बताया कि सीज किए गए वाहनों में तीन ओवर हाइट, एक ओवर लोड और तीन टैक्स डिफॉल्टर वाहन थे। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे का निरंतर निरीक्षण करने के लिए विभाग के इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अवैध खनन और अनधिकृत वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद आरटीओ स्वयं फ्लाइंग दल के साथ वाहनों का निरीक्षण कर रहे हैं। विभाग की डीटीओ भारती नैथानी ने बताया कि आरटीओ के निर्देशानुसार अनधिकृत वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |