Gold Silver

बीकानेर: शहर के व्यस्ततम इलाके में घर के बाहर बात कर रहे युवक का मोबाइल छीन भागे, घटना सीसीटीवी में कैद

बीकानेर: शहर के व्यस्ततम इलाके में घर के बाहर बात कर रहे युवक का मोबाइल छीन भागे, घटना सीसीटीवी में कैद

बीकानेर। शहर में झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। झपटमार अब व्यस्ततम इलाकों में भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे। ताज़ा मामला कोतवाली इलाके का है जहां पर कल शाम को मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यक्ति से तीन बाइक सवार मोबाइल छीन रफूचक्कर हो गए। छीना-झपटी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार गोस्वामी चौक निवासी अमोल गोस्वामी कल देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बजे अपने घर के आगे खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था।इतने एक बाइक पर तीन युवक आए और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए। वह कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी बाइक तेजी से भगा ले गए।चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp 26