
बीकानेर: आखिर इस समस्या से कब मिलेगा छुटकारा, हर बार बारिश होने पर कई दिनों तक होते है परेशान, देखें वीडियो





बीकानेर। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन पिछले तीन दिनों से बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्र में मानसून सक्रीय होने से हुई झमाझम बारिश से लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली। लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे है जिनमे वो ही हर बार वाली समस्या जलभराव नजर आई। जलभराव ने एक बार फिर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी। आखिर सवाल यह उठता है हर साल नालों की सफाई होती है लेकिन बरसात जैसे ही आती हालात जैसे थे वैसे ही नजर आते है। आखिर इन जगहों को इस समस्या से निजात कब मिलेगा? आखिर यह हालात कब सुधरेंगे? दावे तो बहुत होते है लेकिन समस्या से निजात मिलने की बजाय ओर बढ़ जाती है। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में पानी भर गया। जैसे-तैसे पानी तो निकल गया, लेकिन पीछे कीचड़ आफत बन गया। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। यहां जब भी बारिश होती है तो कई दिनों तक यहीं हालत नजर आते है। सड़क पर कई दिनों तक बदबूदार कीचड़ पसरा पड़ा रहता है। इस वजह से दुकानदार और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में दुकानें है, जहां पर लोग खरीदारी करने पहुंचते है। दुकानदारों के अनुसार इस कीचड़ के चलते ग्राहकी न के बराबर हो जाती है। इसके लिए दुकानदारों ने संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और नगर निगम आयुक्त से गुहार कर रहे है कि इस कीचड़ को मशीनों के माध्यम से हटवाया जाए या मिट्टी डलवाई जाए, जिससे आमजान को थोड़ी राहत मिल सके।
देखें वीडियो


