
बीकानेर: सीवरेज कार्य के लिए खोदे गड्ढों से आमजन परेशान, घरों से बाहर निकलना ही दुभर






बीकानेर: सीवरेज कार्य के लिए खोदे गड्ढों से आमजन परेशान, घरों से बाहर निकलना ही दुभर
बीकानेर। अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने और चैम्बर निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की अव्यवस्था से हालात ऐसे है कि कई मार्गों पर यातायात जाम रहता है। कुछ मोहल्लों में तो लोगों का घरों से बाहर निकलना ही दुभर हो गया है। चैंबर निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाते है, निर्माण कार्य कई दिन बात शुरू किया जाता है। चैम्बर निर्माण के बाद मिट्टी हटाकर सड़क को समतल कर साफ-सफाई का कार्य किया ही नहीं जाता। अभी तक सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत महज 500 सीवर चैम्बर निर्माण का कार्य ही ठेकेदार फर्म ने शुरू कर रखा है। इसमें ही जनता की आफत आ गई है। ऐसे में 9 हजार चैम्बर निर्माण के लिए और गड्ढे खोदे जाएंगे तो हालात की कल्पना मात्र से कम्पकम्पी छूटने लगती है। अमृत योजना के तहत बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सीवरेज निर्माण कार्य चल रहा है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित पुराने शहर में कम चौड़ाई की सड़कों पर यह कार्य होने से लोग अधिक परेशान हो रहे है। कई गलियों, मोहल्लों से निकलना दूभर बना हुआ है। कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर चल रहे सीवरेज कार्य से यातायात प्रभावित हो रहा है। सीवरेज कार्य के लिए खोदे गड्ढों से आमजन परेशान हो रहे है। बारिश का मौसम बन रहा है। शहर में बारिश के दौरान यह गड्ढे नासूर साबित होते है। हादसों का खतरा रहने के साथ ही सड़कों पर कीचड़ की परेशानी झेलनी पड़ती है। सीवर लाइन अथवा चैंबर बनाने के बाद गड्ढे को मिट्टी से पाटकर छोड़ा जाता है। जो बारिश के दौरान दौरान सड़क धंसने का कारण बनता है।


