Gold Silver

शहर में अचानक बढ़ने लगी मंत्री और विधायकों के पोस्टर लगी लग्जरी गाड़ियां, क्या विधायक और प्रशासन लेंगे एक्शन

शहर में अचानक बढ़ने लगी मंत्री और विधायकों के पोस्टर लगी लग्जरी गाड़ियां, क्या विधायक और प्रशासन लेंगे एक्शन

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। विधानसभा चुनाव खत्म हुए 6 महीने से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन मंत्री और विधायक की फोटो गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा लग्जरी गाड़ियों या फिर जीप पर इस तरह के पोस्टर नजर आते है। लेकिन इनमे से कई गाड़िया ऐसी है जिसमें अवैध कारोबार भी किए जाने की संभावना है। जानकारों के अनुसार कई बार तो चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पोस्टर लगे इन्ही नेताओं की धौंस भी जमाई जा रही है। कही इसकी आड़ में गलत काम तो नहीं हो रहा है। जबकि चुनावों के दौरान शपथ पत्र में एक या दो गाड़ियां ही दिखाई जाती है, लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही इन्ही नेताओं के पोस्टर लगी गाड़ियां सड़कों पर नजर आती है। इन्ही पोस्टरों की वजह गाड़ियां भी बेधक सड़कों पर दौड़ती है। काले शीशे बैन होने के बाद भी यही पोस्टर लगी गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है, अब तो स्थिति यह हो गई है की ट्रकों पर भी नंबर नहीं है लेकिन यह पोस्टर जरूर नजर आ जाएंगे। पुलिस प्रशासन को इस तरफ कार्रवाही करनी चाहिए। इसके लिए विधायकों को भी पत्र जारी कर इन पोस्टरों को हटाने की पहल करनी चाहिए। कुछ समय पहले बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्रेस लिखी गाड़ियों की चेकिंग करने की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाही भी की गई। जब प्रेस क्लब इस तरह की पहल कर सकता है तो फिर नेता क्यों नहीं कर सकते है। इस तरह की पहल से काफी फायदा हो सकता है।

Join Whatsapp 26