नाल एयरफोर्स स्टेशन से जवान लापता, बाइक लेकर निकला था, फोन भी बंद

नाल एयरफोर्स स्टेशन से जवान लापता, बाइक लेकर निकला था, फोन भी बंद

खुलासा न्यूज बीकानेर। नाल गांव से वायुसेना का एक जवान लापता हो गया है। नाल में स्थित एयरफोर्स स्टेशन से वह सोमवार शाम चार बजे निकला था, इसके बाद नहीं लौटा। परिजनों ने अब नाल पुलिस थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने उसकी तलाश में सभी थानों को रिपोर्ट भेजी है। जवान सौरभ राजपूत (28) है, जो वायुसेना में तैनात है। 16 सितंबर शाम को एयरफोर्स स्टेशन से बाइक पर सौरभ निकला था। उम्मीद की जा रही थी कि थोड़ी देर में आ जाएगा लेकिन नहीं आया। अब तक पता नहीं चला है। उसके नहीं लौटने पर एयरफोर्स स्टेशन से उसके घर पर भी रिपोर्ट दी गई लेकिन वो वहां भी नहीं पहुंचा। सौरभ का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। सौरभ पुत्र चतुर्भुज सिंह 16 सितंबर को शाम चार बजे नाल एयर फोर्स स्टेशन से निकला था। उसने अपने घर पर आवश्यक काम बताया था और बाइक पर गया था। हैरानी की बात है कि वह घर पर नहीं पहुंचा। परिजन भी लगातार उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं लेकिन वो लगातार स्विच ऑफ है। सौरभ राजपूत केकड़ी जिले के पिपलाज गांव का मूल निवासी है। सौरभ विवाहित है, लेकिन नाल एयरफोर्स स्टेशन पर फिलहाल अकेला ही रहता था। नाल पुलिस ने उसके संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है कि किसी को दिखे, कहीं मिले या इसके बारे में कोई जानकारी है तो पुलिस थाना नाल के बेसिक फोन नंबर 0151 288 6725 पर सूचना दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |