Gold Silver

सस्ती मिठाइयां खरीदने के चक्कर में आप अपने परिवार के स्वास्थ्य से तो नहीं कर रहे खिलवाड़, कुछ दिन पहले हुआ वायरल हुआ था यह वीडियो

सस्ती मिठाइयां खरीदने के चक्कर में आप अपने परिवार के स्वास्थ्य से तो नहीं कर रहे खिलवाड़, कुछ दिन पहले हुआ वायरल हुआ था यह वीडियो

बीकानेर। रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में शहर में बड़ी संख्या मिठाइयों की खरीदारी भी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए लगातार अभियान भी चलाए जा रहे है। कई जगहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार मिलावटी मिठाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही है। आमजन भी सस्ते दाम होने की वजह से मिलावटी मिठाइयां खरीद रहे है। मिलावट होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। हाल ही में रानीबाजार स्थित प्रेम मिष्ठान भण्डार में अव्यवस्थाएं सामने आई थी। इसके अलावा विभाग की टीम ने शनिवार को निजी बसों को रोककर जांच की तो उनमें घी, मावा व अन्य सामान परिवहन होता मिला। इनमें मिले सामान के नमूने लेने के साथ मालिक के नहीं आने पर सीज करने की कार्रवाई की। गंगाशहर में हंसा गेस्ट हाउस के पास शर्मा ट्रेवल्स की बस को रोका गया। इसमें श्रीकरनी ब्रांड घी मिला, जो अहमदाबाद से पीलीबंगा भेजा जा रहा था।

जांच में बस में 1 लीटर, 500 एमएल, 200 एमएल, 5 लीटर, 15 लीटर आदि साइज में 837 लीटर घी बरामद हुआ। फर्म मालिक के मौके पर आने में असमर्थता जताने पर इसके नमूने लेकर मुक्ता प्रसाद नगर के एक घर में सीज कर रखवाया गया। राठौड़ ट्रैवल्स की बस को रोककर कार्रवाई की गई। इसमें मैसर्स डूडी एंड सारस्वत मावा भंडार का मीठा मावा व घी बिना बिल के कुचामन भेजे जा रहे थे। यहां से मावा व घी के 3 नमूने लिए गए। इसी तरह रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में मिष्ठान भंडार का निरीक्षण करने पर यहां नाली पर भट्टी लगाकर खुले में जलेबियां बनाते मिले हलवाई को ऐसा करने से रोका। करीब 20 लीटर खराब तेल नष्ट कराया साथ ही मावा, गुलाब जामुन, काजू तथा रसमलाई के 4 नमूने भी लिए। अब सवाल यह उठता है कि कल रक्षाबंधन का पर्व है बड़ी संख्या में मिठाइयों का कारोबार होना। ऐसे में क्या स्वास्थय विभाग आज फिर उन दुकानों पर कार्रवाई करेगा जहां पहले भी अव्यवस्था मिल चुकी है। मिलावटी मावे की लगातार सप्लाई हो रही है। ऐसे में क्या आज फिर कार्रवाई होगी या फिर कुछ नहीं।

प्रेम मिष्ठान भण्डार में मिली थी अव्यवस्था
रानी बाजार स्थिति नामी दुकान प्रेम मिष्ठान भण्डार में सीएमएचओ कुछ दिन पहले अपनी टीम को लेकर पहुंचे। जैसे ही टीम दुकान पर पहुंची तो दुकानदार टीम व मीडिया पर भडक़ गया और जोर जोर से बोलना शुरु कर दिया। इस पर सीएमएचओ ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया दुकान में सड़ी गली मिठाई व कोई भी साफ सफाई नहीं थी मिठाई के अंदर मक्खियां भिन बिना रही थी और साथ कई अव्यवस्थाएं सामने आई। जिस जगह मिठाई बन रही थी और बनी हुई रखी थी वहा पे मक्खियों का जमावड़ा पास में गंदी बदबूदार नाली जा रही थी। कर्मचारियों ने सिर पर टोपी ना हाथ में दस्तावेज पहने हुए थे चारों तरफ गंदगी का आलम था। अंदर बनी नालियां में गंदगी भरी हुई थी कोई भी चीज पर ढक्कन नहीं था आस पास की गंदगी मिठाई में जा रही थी।
यह वीडियो हुआ था वायरल

Join Whatsapp 26