Gold Silver

बीकानेर: सूरज के पास दिखा अनोखा नजारा, रिंग के बीच हीरे की तरह दमकता दिखा सूर्य

बीकानेर और आसपास के इलाकों में रविवार को अनोखा नजारा दिखा। यहां सूरज के आसपास एक रिंग नजर आई। ये अनोखा नजारा देखने के लिए लोग छतों पर नजर आए। सूरज के चारो तरफ बने इंद्रधनुष को प्रभामंडल कहते हैं। जो किसी अंगूठी की तरह दिखती है। बीकानेर में रहस्यमय अंगूठी कुछ घंटों के लिए देखी गई क्योंकि लोगों ने इस घटना को कैद कर लिया और रिकॉर्ड कर लिया। नोतपा के बीच बीकानेर में तेज गर्मी के बजाय बादलों का डेरा रहा। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और तूफान के बीच रविवार को भी सुबह आसमान में बादल रहे। एक तरफ बादल और एक तरफ तेज धूप से गर्मी और उमस बढ़ गई। इसी मौसम के बीच अचानक आसमान में रिंग नजर आई। सूर्य के चारों तरफ गोला बन गया। बीच में सूर्य की चमक इतनी तेज की आंखों से कुछ क्षण से ज्यादा देखा जा ना सके।

Join Whatsapp 26