
शहर में इस जगह पहुंची टीम, खाली करवाए फुटपाथ, पढ़ें यह खबर





शहर में इस जगह पहुंची टीम, खाली करवाए फुटपाथ, पढ़ें यह खबर
बीकानेर। दो दिन पहले नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने जिन बाजारों का दौरा किया था अब निगम वहां से फुटपॉथ खाली कराने में जुट गया है। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि अपनी सीमा में ही सामान रखें। इसकी वजह ये है कि त्योहारों पर सामान सड़क पर आ जाता है और राहगीरों को निकलने का रास्ता तक नहीं मिलता।
नगर निगम के इंस्पेक्टर प्रदीप चारण की अगुवाई में नगर निगम की टीम केईएम रोड पहुंची। वहां फुटपॉथ पर रखे सामान हटवाए। दुकानदारों को समझाया भी कि सामान अपने दुकान की सीमा से बाहर ना आए। फिर कोटगेट, सट्टा बाजार, सांखला फाटक गेट, भैरूंजी गली और उसके आसपास के बाजारों में निगम की टीम घूमी। जिनके सामान बाहर थे उन्हें अंदर रखवाया।
कुछ दुकानदारों से बहस करने की कोशिश की तो कुछ ने टीम देखते ही सामान अंदर रख लिया। दरअसल दो दिन पहले निगम आयुक्त मयंक मनीष इसी क्षेत्र के दौरे पर थे। ये वो इलाका है जहां त्योहारों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। ऐसे में इस इलाके के ट्रैफिक और अन्य हालात काबू में रखने के लिए निगम ने ये कदम उठाया है। ये अभियान रोज चलाया जाएगा।

