बेवा संतोष कंवर को सौंपा 10 रुपए का चेक

बेवा संतोष कंवर को सौंपा 10 रुपए का चेक

खुलासा न्यूज, लूणकरणसर/लोकेश बोहरा। बामनवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति की साधारण सभा की मीटिंग अध्यक्ष रामलाल जांगू द्वारा की गयी इस में मीटिंग काफी किसानों ने भाग लिया। अध्यक्ष जांगू ने सभी किसानों को फसल बीमा व सहकारिता विभाग दवारा अन्य सुविधा का जाग्रत रहकर लाभ उठाने का आह्वान किया और अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सैन्टरल कोपोटिव बैंक लुनकणसर से आए हुए नितिन बंसल ने सभी किसानों को समय पर ऋण जमा करवाकर सहकारिता का लाभ उठाने का अवसर लेने का कहा। इस मीटिंग में समिति के सदस्य रहे स्व बलदेव सिंह की मृत्यु दावा में सहकारिता विभाग की तरफ से बीमा क्लेम के 10 लाख रुपए के कागजात अध्यक्ष रामलाल जांगू व नितिन बंसल ने उनकी पत्नी संतोष कंवर को सौंपा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनीराम पुर्व डायरेक्टर भंवरलाल शर्मा शयोकरण शर्मा बीरबल ज्याणी उपाध्यक्ष उगमसिह सांखला रामुराम मोटसरा हनुमान शर्मा आशुराम तरफ़ छोटुसिह उपसरपंच नरशाराम मोटसरा ठाकराराम जांगू बीरबल गोदारा व ओम खाती पुरणाराम नायक ने भी भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |