
बीकानेर: इस जगह पैदल जा रही महिला को धक्का देकर चेन ले भागे नकाबपोश


















बीकानेर: इस जगह पैदल जा रही महिला को धक्का देकर चेन ले भागे नकाबपोश
बीकानेर। शहर में सक्रिय चेन स्नेचिंग गिरोह दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहा है। चार दिनों में चेन स्नेचिंग की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की बाइक पर सवार नकाबपोश दिनदहाड़े गले से चेन पुलिंग कर रफू चक्कर हो गए । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनपुरी क्षेत्र निवासी उज्जवल गौड की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सुबह वह पैदल जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसके गले से चेन तोड़ ली और उसे धक्का देकर गिरा दिया। जब तक उसने शोर मचाया दोनों बदमाश देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |