Gold Silver

बीकानेर: सात पंच व एक पालिका सदस्य के लिए इस दिन होगा उपचुनाव

बीकानेर: सात पंच व एक पालिका सदस्य के लिए इस दिन होगा उपचुनाव

बीकानेर। प्रदेश में नगरीय निकायों, जिला परिषद, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में किसी कारण से रिक्त हुए सदस्यों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिले में श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में वार्ड संख्या 3 के रिक्त हुए वार्ड पार्षद के लिए उप चुनाव होगा। वहीं जिले की विभिन्न पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में 7 पंचों के लिए उप चुनाव होगा। चुनाव कार्यक्रम अनुसार श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका सदस्य के निर्वाचन के लिए 26 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 जनवरी, नाम वापसी 3 जनवरी तक, चुनाव चिह्न का आवंटन 4 जनवरी को होगा। मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 11 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। उप चुनाव के दौरान लूणकरनसर पंचायत समिति की शेरपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड 9 के पंच, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुसारण पण्डराकजी के वार्ड 7 व ग्राम पंचायत जालबसर के वार्ड 6, नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांकडा के वार्ड 13, पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादला के वार्ड 8 और बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गीगासर के वार्ड 2 व ग्राम पंचायत बम्बलू के वार्ड 11 के पंच के लिए उप चुनाव होंगे। इसके लिए लोक सूचना 26 दिसंबर को जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 2 जनवरी है। संवीक्षा 3 जनवरी को होगी। नाम वापसी 3 जनवरी व चुनाव चिह्न का आवंटन 3 जनवरी को होगा। मतदान 10 जनवरी को होगा। मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी।

Join Whatsapp 26