
बीकानेर: सड़कों पर बड़े गड्ढे़, सीवर के ढक्कन ऊपर, हिचकोले खा रहे वाहन






बीकानेर। अमृत योजना प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में हुआ सीवर लाइन का कार्य क्षेत्रवासियों के लिए सुविधा से अधिक दुविधा बन गया है। वार्ड क्षेत्र की कई मुख्य सड़कें व गलियां सीवर लाइन कार्य के बाद हुई अनदेखी का दंश झेल रही हैं। कई सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। वाहन हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। सड़कों से डामर गायब है व बीच सड़क ऊपर की ओर बने सीवर चैंबर हर समय दुर्घटना होने का संकेत दे रहे हैं। कई स्थानों पर सीवर चैंबर के पास की सड़क बार-बार धस रही है। क्षेत्रवासी कई गलियों में सीवर लाइने डालने के बाद भी हाऊस कनेक्शन नहीं होने की बात भी कह रहे है। प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन कार्य के बाद कुछ स्थानों पर सड़कें बनाई भी गई। सड़क निर्माण में कोताही बरती गई। सीवर लाइनें डालने के बाद जो सड़कें बनाई गई, अधिकतर स्थानों पर सड़कें धस रही हैं। कभी भी हादसा हो सकता हैं। सीवर लाइन कार्य के लिए वार्ड क्षेत्र में कई स्थानों पर डामर और सीसी सड़कें जो बनी हुई थी, उनको तोड़ा गया था। आज तक उन सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। ऊबड़ खाबड़ सड़कों के कारण रोज आमजन परेशान हो रहे हैं।


