
बीकानेर में ब्लैक फंगस से वार्ड फुल, कुछ की हालत गंभीर, 11 की हो चुकी मौत






बीकानेर में ब्लैक फंगस से वार्ड फुल, कुछ की हालत गंभीर, 11 की हो चुकी मौ
बीकाने र।
कोरोना के बाद दूसरी महामारी बने ब्लैक फंगस ने बीकानेर में रोद्र रूप दिखाया है। अस्पताल में अब तक 71 रोगियों को भर्ती करना पड़ा है, जिससे दो वार्ड अब तक फुल हो गए हैं। जल्द ही तीसरे वार्ड की जरूरत महसूस की जाने लगी है। सोमवार को भी एक और रोगी में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई है। सुखद यह रहा कि पिछले चौबीस घंटे में इस बीमारी से किसी की जान नहीं गई।
पीबीएम अस्पताल के सीनियर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पांच नए ऑपरेशन किए गए हैं। इन सभी की स्थिति नियंत्रण में है और आने वाले दिनों में रोगियों की संख्या बढ़ सकती है। अस्पताल के पी और जेड वार्ड में भर्ती मरीजों में चार मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ब्लैक फंंगस इनके दिमाग तक पहुंच गया है। ऐसे में स्थिति नियंत्रण से बाहर है। जिन रोगियों के ब्लैक फंगस नाक, कान, गला या फिर आंख तक पहुंचा है, उन्हें तो बचाया जा सकता है लेकिन दिमाग तक जाने के बाद स्थिति गंभीर हो जाती है।
हर रोज औसतन एक मरीज की मौत होती है लेकिन सोमवार को किसी की जान नहीं गई। अब तक अस्पताल में 11 रोगियों की जान जा चुकी है। ब्लैक फंगस से आमतौर पर पचास प्रतिशत मौत होती है लेकिन बीकानेर में अब तक 16 प्रतिशत रोगियों की मौत हुई है।


