बीकानेर: इस जगह दुकानदार के साथ मारपीट, बाइक को किया क्षतिग्रस्त

बीकानेर: इस जगह दुकानदार के साथ मारपीट, बाइक को किया क्षतिग्रस्त

बीकानेर। नोखा के देसलसर गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक देसलसर पुरोहितान निवासी राजाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गांव में पांच साल से दुध डेयरी व पशुआहार की दुकान है। उसके पास ही दीपाराम सींवर व उसके पुत्र पप्पूराम सींवर की पशुआहर की दुकान है। वे उससे व्यापार सिलसिले में रंजिश रखते है और कई दिनों से कह रहे थे कि उसके कारण उनकी दुकान नहीं चल रही है। वे उसके हाथ-पैर तोड़कर उससे दुकान खाली कराएंगे। बुधवार रात्रि 10 बजे दीपाराम और उसके पुत्र श्रवण व सहीराम जाट ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |