
जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के पद पर सीताराम बंजारा ने किया कार्यभार ग्रहण






बीकानेर। संभाग के सबसे बडे़ अस्पताल पीबीएम चिकित्सालय में आज जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के पद पर सीताराम बंजारा ने कार्यभार ग्रहण किया। बंजारा पूर्व में जनाना व मर्दाना चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। कोविड काल के दौरान भी इन्होंने सरहनीय कार्य किया। कार्य ग्रहण के दौरान सुरेश कुमार चौधरी, ए -ब्लॉक अधीक्षक आदराम बिस्सू, राकेश बिस्सा, कपिल कटारिया, बृजेन्द्र पारीक, सुरेश कोठारी, गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, सरोज रावत, कांतिलाल बिनावरा, अविनाश सियोता सहित अन्य उपस्थित रहे।


