Gold Silver

बीकानेर: चूल्हे पर खाना बनाते समय महिला आग से झुलसी, मौत

बीकानेर। बज्जू थाना इलाके के राववाला गांव में चूल्हे पर खाना बनाते समय एक महिला चूल्हे की आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। उसे परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पति हनुमानगढ़ के पक्का भादवा हालपता राववाला निवासी प्रेमकुमार की रिपोर्ट पर रणजीतपुरा थाने में मर्ग दर्ज की गई है। एसएचओ भूपसिंह सारण के मुताबिक, परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी रसोई में चूल्हे पर खाना बना रही थी। रसोई में केरोसिन व डीजल से भरा एक जरीकेन पड़ा था, जो अचानक गिर गया। इससे चूल्हे की आग भड़क गई। आग ने महिला को बुरी तरह चपेट में ले लिया। महिला को पहले बज्जू के सीएचसी लेकर गए, वहां से चिकित्सकों ने पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26