Gold Silver

बीकानेर: तीन घंटे सांकेतिक चक्का जाम, बसों को रोका तो पैदल पहुंचे यात्री

बीकानेर। खाजूवाला को बीकानेर जिले में शामिल करने के लिए चल रहा धरना शनिवार को 13वें दिन भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने जारी रहा। इस दौरान दवा की दुकानों सहित बाजार बन्द रहा। धरनार्थियों ने मुख्य चौराहे पर तीन घंटे के लिए सांकेतिक जाम भी लगाया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। धरनार्थियों ने कहा कि यदि रविवार तक कैबिनेट मंत्री द्वारा कोई कोई जवाब नहीं आता है तो धरने को और तेज किया जाएगा तथा रविवार को कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर बाजार में रैली निकाली जाएगी। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को चक्काजाम के दौरान बीकानेर रोड, दंतौर रोड, रावला रोड़ तथा खाजूवाला मण्डी की ओर जाने वाले रास्ते तीन घंटे के लिए बन्द कर दिए। यहां युवाओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया तथा खाजूवाला को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग की गई। यहां बीकानेर, श्रीगंगानगर, दंतौर तथा खाजूवाला मण्डी की ओर जाने वाले रास्तों को बन्द कर प्रदर्शन किया। यहां कई वाहनों को वापस लौटना पड़ा। बीकानेर से खाजूवाला आने वाली सवारियों को बस संचालकों ने एक किमी पहले ही छोड़ा। सवारियां पैदल खाजूवाला तक पहुंचे।

Join Whatsapp 26