बीकानेर: पैरोल से फरार बंदी पुलिस से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा, दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

बीकानेर: पैरोल से फरार बंदी पुलिस से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा, दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

बीकानेर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फिर बीकानेर रेंज में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पैराेल से फरार बंदी को भी पकड़ा। पांचू थाना की पुलिस टीम जब गांव पहुंची, तो बंदी गांव की रोही में पेड़ पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा। आखिरकार पुलिस टीम ने बमुश्किल उसे पेड़ से नीचे उतार कर गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार को रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में अभियान चला। 257 टीमों में शामिल 1104 पुलिस जवानों-अधिकारियों ने 986 जगहों पर दबिश देकर 350 अपराधियों को पकड़ा। पुलिस टीमों में जवान, अधिकारी, क्यूआरटी, आरएसी के जवान आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीकानेर केन्द्रीय कारागार से आठ साल पहले बंदी भंवरलाल पैरोल पर गया, जो वापस नहीं लौटा। जेल प्रशासन की ओर से बीछवाल थाने में फरारी का मामला दर्ज कराया गया। विशेष धरपकड़ अभियान के दौरान पांचू थानाधिकारी सुभाषचन्द्र व उनकी टीम ने फरार बंदी भंवरलाल को पकड़ा। बंदी भंवरलाल को पुलिस के आने की भनक लगने पर वह गांव की रोही में एक पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे पेड़ से नीचे उतार कर पकड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |