Gold Silver

नहर की भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास, सरपंच ने सौपा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन

कोलायत। उपखंड मुख्यालय कोलायत के गजनेर ग्राम में इन दिनों नहर की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वही लगातर गजनेर सरपंच गीता देवी सहित ग्रामीणों का विरोध जारी है। सरपंच गीता कुम्हार ने बताया गजनेर के खसरा नंबर में राजस्व रिकार्ड में नहर के नाम से भूमि दर्ज है और उसी नहर से आस पास के तालाबों में वर्षा का पानी बहकर तालाबों में पहुंचता है। अगर इस तरह से नदी नालों नहरों और पायतन में अतिक्रमण किया गया तो पानी की बड़ी समस्या आ सकती है। सोमवार को सरपंच गीता देवी सहित ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को सम्पूर्ण मामले से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपकर नहर की भूमि पर अतिक्रमण करने के प्रयासरत लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने सहित कानूनी कार्यवाही की मांग की ओर कहा की राजस्थान उच्च न्यायालय के अब्दुल रहमान सहित कई आदेशों में नहर नदी नालों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश दिए हैं और सरकार से उस आदेशो की पालना की मांग की है।

Join Whatsapp 26