
बीकानेर- ससुराल वालों की हैवानियत, विवाहिता के कपड़ों में लगा दी आग



बीकानेर। ससुराल वालों द्वारा बहू के साथ हैवानियत करने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पहले दहेज के लिए तंग-परेशान किया और फिर जान से मारने के लिए उसके कपड़ों में आग लगा दी। जिससे कई जगहों से उसका शरीर जल गया। इस संबंध में पीडि़ता ने पति सहित सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि 29 अक्टूबर को उसके पति शहजाद, सास रईसा व ससुर बागे खां ने मिलकर दहेज के लिए तंग-परेशान किया जान से मारने की नियत उसके कपड़ों में आग लगा दी। जिससे उसके पैर, पीठ व शरी के अन्य जल गये। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एसआई भजनलाल कर रहे हैं।




