Gold Silver

विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर पंचारीया ने रचा इतिहास

लुणकरनसर के एक युवक ने इतनी बड़ी पगड़ी बना दी है कि लुणकरनसर का नाम दुनियाभर में छा गया है। लुणकरनसर के फुलदेसर निवासी स्वरूप पंचारीया ने दस-पंद्रह नहीं बल्कि 522 मीटर लंबी पगड़ी बांधकर पुराने कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं। गिनीज बुक में रजिस्टर्ड रिकार्ड में सबसे बड़ी पगड़ी का आकार चार सौ मीटर है जो मेजर सिंह के नाम से हैं। यह सिख स्टाइल में बांधी गई थी, उसके बाद पवन व्यास ने राजस्थानी स्टाइल का पगड़ी बांधी थी ….आमतौर पर यह पगड़ी 18 गज लंबे और 9 इंच चौड़ी होती है। पवन ने जो पगड़ी बांधी है वो 478.50 मीटर यानी करीब 1570 फीट लंबी है…..

लुणकरनसर के फुलदेसर गाँव निवासी स्वरूप पंचारीया ने 522 मीटर यानी 1722.16 फ़िट कि पगड़ी बांधकर किर्तीमान स्थापित किया है ….आमतौर पर इंसान के लिए इतनी बड़ी पगड़ी पहनना संभव नहीं है। पन्डित जी साफ़ा वाले के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके स्वरूप पंचारीया ने यह पगड़ी अपने बड़े भाई हनुमान पंचारीया के सिर पर इस पगड़ी को बांधा गया। बांधते-बांधते पगड़ी करीब बारह किलो हो गई, जिसका भार हनुमान के सिर पर नहीं आने दिया गया।

बांधने का है शौक

स्वरूप को पगड़ी बांधने का शौक है। इससे पहले वे अंगुलियों पर अनेक तरह की पगड़ी बांधने का किर्तीमान स्थापित कर चुके है …… आँखों पर पट्टी बांधकर साफ़ा बांधने की सिद्धहस्त कला से पांरगत है …वो आमतौर पर विवाह समारोहों में भी दूल्हे और उसे परिजन को पगड़ी बांधने का काम करते हैं। स्वरूप को बीकानेरी,जोधपुरी ,जैसलमेरी के अलावा भी अनेक तरह की पगड़ी बना लेते हैं।

एक नजर में

पगड़ी के कपड़े लम्बाई: 522मीटर (1712.16फुट)
पगड़ी: 60पगड़ी (8.7 मीटर प्रत्येक)
पगड़ी बंधने के बाद परिधि: 6 फुट 3 इंच
लम्बाई व चौड़ाई: लगभग 1.7फुट से अधीक
समय: लगभग 90 मिनट

Join Whatsapp 26