बच्चों में सुसंस्कार से बनता है राष्ट्र का भविष्य

बच्चों में सुसंस्कार से बनता है राष्ट्र का भविष्य

नोखा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन नोखा तेरापंथ भवन में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या शासन “गौरव ” साध्वी राजीमती आदि ठाणा 8 के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद नोखा एवं जोरावरपुरा द्वारा किया गया। साध्वी ने बताया की बच्चे देश और समाज की नीव और देश का भविष्य होते है यदि बच्चों को बचपन से ही सुसंस्कार, ज्ञान आदि दिया जाये तो बच्चे संस्कारवान होंगे। विद्यालय अध्ययन के साथ साथ आध्यात्मिक अध्ययन भी अतिआवश्यक आवश्यक है। तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र पारख ने कहा बच्चे ही देश और समाज के निर्माता बनते है यदि माता पिता समय समय पर अपने बच्चों को साधु संतो का सानिध्य प्राप्त करवाते है तो बच्चे में आध्यात्मिक विकास होगा जो निश्चय ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का कारण बनेगा और वो गलत दिशा से जाने से बचेंगे। साध्वी ने बच्चों को मंत्र दीक्षा ग्रहण करवाते हुए नशा मुक्ति का महत्त्व समझाया, नवकार के जप का संकल्प भी करवाया। अभातेयुप सदस्य गोपाल लूणावत, तेयुप मंत्री अरिहंत सुखलेचा, मनोज घीया, रूपचंद बैद, संदीप चोरड़िया, सुरेश बोथरा, अनुराग बैद, सुनील बैद, रीतिक बुच्चा, विरेन्द्र बुच्चा, रवि सेठिया, जीवराज मरोठी, सचिन बैद, हंसराज भूरा, संदीप मालू, किशोर मंडल संयोजक अमन आंचलिया, कार्तिक नाहटा, प्रेम चोरड़िया, योगेश संचेती, हर्षित भूरा आदि सभी ने मंत्र दीक्षा के आयोजन को बच्चों में संस्कार वाला आयोजन बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |