
पीएम मोदी की आज बीकानेर में सभा:8 फीट ऊंचा, 72×44 वर्गफीट का मंच 400 मीटर दूर से दिखाई देंगे प्रधानमंत्री






बीकानेर में हाेेने वाली पीएम नरेंद्र माेदी की सभा के लिए 8 फीट ऊंचा 72×44 वर्गफीट का मंच तैयार किया है। मंच काे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें सुनने के साथ-साथ 350 से 400 मीटर की दूरी से देखा जा सकता है। उधर, भीड काे धूप और बरसात से बचाए रखने के लिए एक बड़ा डाेम तैयार कराया है। इसमें कुर्सियाें के अलावा नीचे बैठने की व्यवस्था भी है। इस डाेम में हजाराें लाेगाें के बैठने की व्यवस्था बताई गई है। केंद्रीय कानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का कहना है कि चूंकि ये भारत सरकार के कार्यक्रम हैं, ऐसे में एनएचएआई ने कार्यक्रम की मेजबानी की है। मेघवाल ने कहा कि पीएम की माैजूदगी में एक कार्यक्रम प्राकृतिक खेती काे बढ़ावा देने का रहेगा। इसका शीर्षक धरती कहे पुकार के…रखा गया है। पीएम शाम 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और दाे कार्यक्रमाें में शिरकत कर शाम 6:35 बजे रवाना हाे जाएंगे। बीकानेर में पीएम के दो कार्यक्रम हैं, एक सरकारी व दूसरा संगठन का। सुरक्षा का जिम्मा चाैधरी काे : कार्यक्रम में असुविधा नहीं हाे, इसका जिम्मा प्रदेश संगठन ने वरिष्ठ नेता सीआर चाैधरी काे दिया है।


