बारिश ने बढ़ाई चिंता, कई जगह मिट्टी बैठी, डोम भी झुका

बारिश ने बढ़ाई चिंता, कई जगह मिट्टी बैठी, डोम भी झुका

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करीब तीन घंटे बीकानेर में रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्या-लोकार्पण करेंगे। उनकी यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा के अलावा जिला प्रशासन का अमला जुटा रहा। हालांकि, गुरुवार को दोपहर के बाद हुई बारिश से सभा स्थल पर हालात कुछ बिगड़ गए। इसको लेकर व्यवस्थापकों में असहजता की स्थिति देखी गई। भाजपा नेताओं-प्रशासन के अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। सभा स्थल पर रेतीले टीलों को समतल कर उन पर डोम लगाए गए हैं। गुरुवार शाम बारिश होने से यह मिट्टी कई जगह से बैठ गई। इससे वहां लगे डोम के भी एक तरफ झुकने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शामियाना लगाने वाले कॉन्ट्रेक्टर से भी बात की गई। शुक्रवार और शनिवार को और बारिश होती है तो किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इसे लेकर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ज्यादा बरसात होने पर सिक्स लेन एक्सप्रेस वे पर भी सभा को शिफ्ट किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |