
बीकानेर: सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, इस जगह से आरोपी को किया डिटेन




बीकानेर: सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, इस जगह से आरोपी को किया डिटेन
बीकानेर। सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की है। एक आरोपी को गुजरात से डिटेन कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई। विशेष टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने गुजरात में दबिश देकर एक आरोपी को डिटेन कर लिया।
मामले में दूसरा आरोपी भी चिन्हित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।



