बीकानेर: शराब के नशे में एक ड्राइवर में सड़क पर बैठी 5 गायों को कुचला

बीकानेर: शराब के नशे में एक ड्राइवर में सड़क पर बैठी 5 गायों को कुचला

बीकानेर: शराब के नशे में एक ड्राइवर में सड़क पर बैठी 5 गायों को कुचला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरुणा में शराब के नशे में एक ड्राइवर में सड़क पर बैठी 5 गायों को कुचल दिया। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे नेशनल हाइवे पर सेरुना स्टैंड के पास ही कंटेनर-ट्रक के ड्राइवर ने तेज और गफलत से गाड़ी चलाते हुए सड़क पर बैठी एक के बाद एक 5 गायों को कुचल दिया। हादसे के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका व ट्रक को बीकानेर की और भगा ले गया। हालांकि हादसे की जगह से थोड़ा ही आगे सेरुना पुलिस की नाकाबंदी भी थी और वहां तैनात हैड कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल सांवरमल व ड्राइवर पवन शर्मा ने ट्रक का पीछा किया।

हादसे के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक नही रोका व ट्रक को बीकानेर की और भगा ले गया। हालांकि हादसे की जगह से थोड़ा ही आगे शेरूणा पुलिस की नाकाबंदी भी थी और वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया। इस दौरान उस ट्रक के पीछे चल रहे दूसरे वाहनो में सवार लोगो ने भी पुलिस का साथ दिया और गाड़ी आगे लगा कर ट्रक को रुकवाया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। पुलिस ने गायों पर ट्रक चढ़ाने वाले ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया व ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। ट्रक नागालेंड नंबर का है और इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी भरी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |