बीकानेर: ज्योतिषी की बहन बोली- भाभी अकेले गई थी दुबई घूमने, ये भी बात आई सामने

बीकानेर: ज्योतिषी की बहन बोली- भाभी अकेले गई थी दुबई घूमने, ये भी बात आई सामने

बीकानेर: ज्योतिषी की बहन बोली- भाभी अकेले गई थी दुबई घूमने, ये भी बात आई सामने

बीकानेर। बीकानेर के ज्योतिषी के सुसाइड मामले में बहन ने श्रीकोलायत थाने में मृतक की पत्नी, सास, साले और ताऊ सहित कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामला देरी से दर्ज होने के कारण शुक्रवार की देर शाम तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया, ऐसे में शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा। घटना की सूचना पर मृतक महावीर जैन की बहन प्रियंका जैन शुक्रवार को हैदराबाद से बीकानेर पहुंची। जिसके बाद प्रियंका ने कोलायत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि उसकी भाभी नम्रता, भाभी के भाई विनायक जैन, मां मधुबाला, ताऊ रत्नचंद्र जैन ने रुपयों के महावीर जैन पर मानसिक दबाव बनाया। लंबे समय से महावीर जैन के साले ने घर के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए मांगे थे। जिससे परेशान होकर महावीर जैन निवासी पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर ने गुरुवार रात को कपिल सरोवर में कूदकर अपनी जान दे दी। महावीर ने मरने से पहले सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट भी की। जिसमें अपनी पत्नी सहित चार लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार बताया था।

 प्रियंका का आरोप है कि नम्रता अपने पति को छोड़कर पिछले दिनों दुबई घूमने गई थी। दुबई से आने के बाद महावीर के घर जाने के बजाय सीधे अपने ताऊ के घर गई। तब पवनपुरी वाला मकान बेचकर डेढ़ करोड़ रुपए देने पर ही घर आने की धमकी दी थी। एफआईआर में आरोप लगाया है कि महावीर को उसके बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जाता था। जुलाई महीने में ही वो अपने पीहर चली गई। इसके बाद महावीर अपने बच्चों से नहीं मिल पाया। मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के कारण भाई काफी टूट गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |