
क्षत्रिय सभा की ओर से सामाजिक समारोह आयोजित





क्षत्रिय सभा की ओर से सामाजिक समारोह आयोजित
बीकानेर। भगवान ने इंसान को अन्य प्रजातियों से अलग बनाया है, क्योंकि विश्व में अन्य जीव जंतुओं से अलग दो हाथ और एक दिमाग देकर मनुष्य जाति को विशेष महत्वपूर्ण बना दिया है, इनका प्रयोग कर आप संसार में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ जनकल्याण के कार्य भी करते रहें। यह बाद क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर के सामाजिक समारोह में पोकरण के विधायक महंत प्रताप पुरी ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभा में पधारे अतिथि गण, महंत प्रताप पुरी विधायक पोकरण, विधायक जैसलमेर छोटू सिंह भाटी, उत्तम सिंह बोडाना, जिला परिषद सदस्य, मालाराम बिश्नोई, सरपंच भदासर, नरेंद्र सिंह सरपंच बोडाना का क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया, अमर सिंह हाड़ला, कर्नल हेम सिंह शेखावत, ईश्वर सिंह चनाना, रणवीर सिंह नोखड़ा अजीत सिंह मोटासर, स्वरूप सिंह राठौड़ श्याम सिंह हाडला ,पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत,ओंकार सिंह मोरखाना, तेजू सिंह मेलिया, गिरधारी सिंह खिंदासर, अजीत सिंह मोटासर ने साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह सभी अतिथि क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित एक सामाजिक समारोह में उपस्थित हुए थे।

