प्रथम महासमागम का अधिवेशन संपन्न

प्रथम महासमागम का अधिवेशन संपन्न

बीकानेर। भाटिया भवन राजा पार्क जयपुर में राजस्थान प्रदेश से समस्त खत्री अरोडा समाज की आयोजित प्रथम महासमागम का अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में जयपुर,बीकानेर, अलवर, कोटा, दौसा,उदयपुर, भरतपुर, से खत्री, अरोडा समाज के करीब 60 प्रतिनिधियो ने भाग लिया। बीकानेर से राष्ट्रीय पंजाबी महासभा से प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश खत्री, संरक्षक सतीश कुमार खत्री, जयकृष्ण गुंबर , समाजसेवी राकेश आहुजा अलवर से संयोजक रमेश आहुजा जयपुर डा.महेश पोपली, सुरेश बजाज, जोनी मक्कर दौसा से सिकंदर वाधवान ने अपने विचार रखें। इस अधिवेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को निम्न मांग पत्र देने के प्रस्ताव पारित किये गए जिसमें (1) शिघ्र ही पंजाबी, अरोडा कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए (2) राज्य की OBC की प्रकाशित लिस्ट की क्र.सं.08 में सिंधीखत्री जाति तकनिकी त्रुटि के कारण (/) Oblige सिंधी/खत्री नही होने के कारण सिंधी और खत्री दोनो प्रकार के समाज इससे होने वाले लाभ से वंचित हो रहे है इसे सुधार जाए (3) गजट में खत्री जाति में पंजाबी/अरोडा शब्द को जोडा जाए (4) राजनीतिक नियुक्तियों में पंजाबी, अरोडा, खत्री समाज के लोगो उचित नियुक्ति दी जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |