
एमएलए सिद्धि कुमारी हुई कोर्ट में पेश, जाने क्या है पूरा मामला






एमएलए सिद्धि कुमारी हुई कोर्ट में पेश, जाने क्या है पूरा मामला
बीकानेर। राजपरिवार संपत्ति विवाद में एमएलए सिद्धि कुमारी कोर्ट में पेश हुई और अपना पक्ष रखा। आगामी सुनवाई 28 मई को होगी। पूर्व राजपरिवार के सदस्यों में संपत्ति विवाद को लेकर मौका कमिश्नर नियुक्त किया गया था। राज्यश्री की ओर से कोर्ट में अर्जी पेश की गई थी मौका कमिश्नर को पूरे परिसर का निरीक्षण नहीं करवाया गया। इस मामले में आज जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की कोर्ट में तारीख पेशी थी। सिद्धि कुमारी ने पेश होकर अपना पक्ष रखना चाहा था। अनुमति मिलने पर सिद्धि कुमारी कोर्ट में पेश हुईं और कहा कि तोषाखाना व कमिश्नर रिपोर्ट के मुताबिक कमरा नंबर 28 सील लगाकर बंद किया हुआ है। कोर्ट के आदेश के बिना उसे न तो खोला जाएगा और न ही सामान खुर्दबुर्द किया जाएगा। राज्यश्री के अधिवक्ता कमलनारायण पुरोहित की ओर से कोर्ट में कहा गया कि सिद्धि कुमारी ने कोर्ट में पेश होकर अंडरटेकिंग दी है। इस पर 13 जनवरी, 25 का प्रार्थना-पत्र नोट प्रेस (वापस) किया गया। कमिश्नर रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व में मामला यथावत रखने के आदेश हैं जो प्रभावी रहेंगे। आगामी सुनवाई 28 मई को रखी गई है जिसमें दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।


