
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मेहनत लाई रंग, जल्द शुरू होगा यहां से रास्ता





जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मेहनत लाई रंग, जल्द शुरू होगा यहां से रास्ता
बीकानेर। शहर में पिछले लंबे समय से बंद पड़े कम आखिरकार अब शुरू हो गए हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। जिला कलक्टर के प्रयास की वजह से लालगढ़ आरओबी का काम अब शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले ही इस काम को फिर से शुरू किया गया है। श्रमिक यहां काम पर जुट गए हैं। मशीन भी पहुंच गई है। करीब 2 साल से बंद बड़ा काम आखिरकार जिला कलक्टर के प्रयास से ही फिर से शुरू हो सका है। आमजन को इस साल के अंत तक यह ओवर ब्रिज तैयार मिल जाएगा। इसके बाद आमजन को इस ब्रिज की सौगात मिल जायेगी। बता दे इसका निस्तारण होने के बाद आरएसआरडीसी के मुख्यालय से टेंडर स्वीकृत के लिए 2 महीने तक फाइल अटकी रही थी। कुछ समय पूर्व स्वीकृति मिलने के बाद ठेकेदार को एक्टिव किया गया। ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। दिसंबर 2025 तक पुल बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि दबाव है की दिवाली से पहले ये बनकर तैयार हो जाए। पुल बनने के साथ ही साइड की रोड भी आरएसआरडीसी ही बनाएगी। जानकारों की माने तो सरकार से मिले बजट से किसान भवन से लेकर ब्रिज तक सड़क बनाने के लिए भी वर्क आर्डर कर दिया गया है। यानी कुछ महीने बाद यह रोड तैयार होगी और अब पूगल, खाजूवाला जाने वालों के लिए यह रास्ता बेहतर हो सकेगा।


