Gold Silver

पौत्री की बंदोरी घोड़ी पर बैठकर निकाली

पौत्री की बंदोरी घोड़ी पर बैठकर निकाली

बीकानेर। पंचायत समिति सुरजनसर से पूर्व सरपंच शांति देवी सोनी पत्नी भेराराम सोनी ने अपनी पोत्री निशा सोनी की घोड़ी पर बंदोरी निकालकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। जानकारी के मुताबिक धीरदेसर पुरोहितान निवासी पूर्व सरपंच परिवार ने आड़सर पुरोहितान भवन से बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बंदोरी निकाली। पूर्व सरपंच के दोहिते मोहित सोनी लावट ने बताया कि बेटे बेटी के भेदभाव को दूर करने के लिए ननिहाल से एक अच्छा कदम उठाया है। निशा की शादी 18 जनवरी को है।आस पास के गाँवो में बेटियों के लिए अच्छा संदेश देने के लिये बनौरी निकाली। निशा के फूँफा राकेश सोनी (राजकीय आयुर्वेदिक ओषधालय पूर्व उपवैद्य) और रामअवतार सोनी, (अधीक्षक, नागौर डाकघर) ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान को सराहनीय बताया और हर गांव परिवार में बेटियों को सशक्त बनाने के लिये प्रेरित किया।

Join Whatsapp 26