Gold Silver

बीकानेर पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद में मौका कमिश्नर ने सौंपी रिपोर्ट

बीकानेर पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद में मौका कमिश्नर ने सौंपी रिपोर्ट

बीकानेर। पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद में मौका कमिश्नर ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने पूर्व राजपरिवार की संपत्ति के विवाद में मौका कमिश्नर नियुक्त किया था। मौका कमिश्नर त्रिलोकचंद ने लालगढ़ परिसर में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और कोर्ट में पेश कर दी है। कमिश्नर की ओर से 500 से ज्यादा पेज की रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें फोटोग्राफ भी हैं। हालांकि, अब भी कुछ स्थानों का निरीक्षण नहीं हो पाया, जिसे निजी बताया गया है। कमिश्नर ने इसकी जानकारी भी कोर्ट को दी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना ने मौका कमिश्नर की रिपोर्ट पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं। आगामी तारीख पेशी 13 जनवरी रखी है।

Join Whatsapp 26