Gold Silver

आयुक्त मैडम कमरों से बाहर निकलिए, जानिए ग्राउंड लेवल के हालात

आयुक्त मैडम कमरों से बाहर निकलिए, जानिए ग्राउंड लेवल के हालात

बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में गुरुवार को पाक्षिक समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने वरलोडिंग वाहनों और अवैध खनन के विरुद्ध सघन कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पुलिस, खान और परिवहन विभाग औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करें। लेकिन निर्देश देने के बाद भी कार्यवाही सिर्फ कागजों में ही नजर आती है। हकीकत कुछ ओर ही नजर आती है। स्थिति यह है की ओवरलोडिंग वाहन धड़ल्ले से  दौड़ रहे है। अगर कहीं चेकिंग चल रही है तो गली-मोहल्लों से होकर वहां से निकल जाते है। कुछ जगह पर तो हालात यह है की पुलिस खड़ी रहती है और पास से ही वाहन निकल जाते है। बिना नम्बरी वाहन भी धड़ल्ले से जा रहे है। बस निर्देश के बाद एक या दो दिन अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद फिर वहीं हालत नजर आएंगे। इसलिए संभागीय आयुक्त को औचक निरीक्षण कर हालात जानने चाहिए। इससे हकीकत सामने आ सके।

बैठक में दिए थे यह निर्देश
उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों और अवैध खनन के विरुद्ध सघन कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पुलिस, खान और परिवहन विभाग औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि डेयरी बूथों का नियमित निरीक्षण हो ताकि दूध और इससे जुड़े उत्पादों के अलावा किसी सामग्री का विक्रय नहीं हो। उन्होंने पुलिस की शक्ति और डॉल्फिन टीमों को भी इस दिशा में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। मुख्य बाजारों में अवैध रूप से खुली दुकान और थड़ियां हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल के आगे लगने वाली अस्थायी दुकानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26