Gold Silver

श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में दवा प्रतिनिधि आज दिल्ली जाएंगे

श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में दवा प्रतिनिधि आज दिल्ली जाएंगे
बीकानेर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन बीकानेर इकाई के सचिव सवाई दान चारण ने बताया वैधानिक कार्य नियम को लागू करने व श्रम कानूनों में किये बदलाव को लेकर देश भर में कार्यरत लाखों दवा एवं विक्रय प्रतिनिधियों में इसका विरोध है देश भर में कार्यरत लाखों दवा प्रतिनिधियों के लिए कार्य की कोई भी वैधानिक नियमावली नही है। यहां तक कि सरकार के निर्धारित न्यूनतम वेतन और अवकाश भी नही दिए जाते है। अखिल भारतीय फेडरेशन एफ एम आर ए आई कि ओर से 22 नवम्बर को दिल्ली रैली में बीकानेर इकाई के दवा एंव विक्रय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस रैली में शामिल होने वालों में बीकानेर से राज्य उपाध्यक्ष संजय माथुर, राज्य सचिव सवाई दान चारण, राज्य कार्यकारिणी सुनील गहलोत, सावन कछावा, रेहान, सीनियर साथी राकेश सचदेवा, संजय सुखाड़िया, उजैर, मुकुल खत्री, अजय गहलोत व अन्य दवा प्रतिनिधि आज रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।

Join Whatsapp 26