मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की तरफ से महिला श्रम एवं रोजगार केंद्र का शुभारंभ

मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की तरफ से महिला श्रम एवं रोजगार केंद्र का शुभारंभ

‍खुलासा न्यूज। मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की तरफ से महिला श्रम एवं रोजगार केंद्र का शुभारंभ जैन कन्या कॉलेज के पास बिदासर बारी बीकानेर में किया गया संस्थापक उषा कंवर ने बताया कि यहां महिलाओं को सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही महिलाओं की जागरूकता व सशक्तिकरण के लिए मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की संस्था कार्य करेगी इस मौके पर आरती पुरोहित, भगवती स्वामी, संतोष डेलू, किरण तातेड, किरण उपाध्याय,सीता रामावत, नवीन रचना मोहता,सीमा पारीक, मिथलेश, श्रूति बागड़ी,चंचल सैन, ममता मारु, साक्षी, प्रियंका,सोहनलाल, महेश स्वामी, करनसिंह व मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की समस्त टीम उपस्थित रही

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |