बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में लावारिश हालत में मिली 20 वर्षीय युवती,देखे खबर

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में लावारिश हालत में मिली 20 वर्षीय युवती,देखे खबर

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में लावारिश हालत में मिली 20 वर्षीय युवती,देखे खबर

खुलासा न्यूज। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 62 (NH 62) के खारा क्षेत्र में करीब 20 से 25 वर्ष की एक लावारिस युवती मिली है। सूचना मिलने पर जामसर थाना पुलिस ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसका चेकअप और अन्य आवश्यक जांचें कीं। इसके बाद युवती को मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर भेजा गया है ताकि उसका आगे का जीवन सुरक्षित हो सके।

युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है। उसके दोनों हाथों पर कई नामों के टैटू बने हुए हैं और उसने चूड़ी पाटला पहना हुआ है।

 

असहाय सेवा संस्थान बीकानेर ने आम जनता से अपील की है कि इस युवती की पहचान कर उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाने में सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए जामसर पुलिस थाना या मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर से संपर्क किया जा सकता है।

 

प्रक्रिया में सहयोगी रहे:

– जामसर थानाधिकारी CI रवि कुमार जी

– महिला कांस्टेबल ममता जी

– CLG मेंबर चमेली देवी

– H/C नरेश कुमार

– F/C जितेंद्र कुमार

– असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद खान व राजकुमार खड़गाव

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |