
बीकानेर में इस जगह मिट्टी धंसी, सीवर लाइन को पहुंचा नुकसान






बीकानेर में इस जगह मिट्टी धंसी, सीवर लाइन को पहुंचा नुकसान
बीकानेर। शहर में शुक्रवार को हुई बारिश से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में स्थित तिलक नगर विष्णु नगर गली नंबर दो में बारिश के पानी के कारण मिट्टी धंस गई व पानी के कारण मिट्टी में कटाव हो गया। सीवर चैंबर व सीवर लाइन के ऊपर स्थित मिट्टी पानी के साथ बह गई। इससे सीवर लाइन को नुकसान पहुंचा। यहां जमीन में गड्ढा भी बन गया। बताया जा रहा है कि सीवर लाइन को पहुंचे नुकसान को दुरुस्त कर दिया गया है। क्षेत्र निवासी गिरिराज सिंह चारण के अनुसार बारिश के कारण तिलक नगर क्षेत्र में कई घरों में पानी पहुंच गया। अण्डर ग्राउंड में भी पहुंचा है। सीवरेज कार्यों की भी पोल खुली है।


