
बीकानेर: एक तरफ कोढ़ दूसरी तरफ खुजली, देखें वीडियो





निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल
बीकानेर: एक तरफ कोढ़ दूसरी तरफ खुजली, देखें वीडियो
बीकानेर। एक तरफ जहां शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर हाल बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न मांगों को लेकर निगम सफाई कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। जहां मानसून की बारिश को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के दौरान शहर के हाल और बेहाल न हो जाए। कार्य बहिष्कार को लेकर सामूहिक वाल्मीकि संघर्ष समिति की ओर से कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले भी शनिवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। अवकाश में रहने की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई। ज्ञापन में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में वाल्मीकि मेहतर समाज जो परम्परागत रूप से सफाई कार्य कर रहे है को प्राथमिकता, सफाई कर्मचारी भर्ती प्रैक्टिल में जो अभ्यर्थी सफाई कार्य करें उसे कार्य परिश्रम का भुगतान मस्ट्रोल के आधार पार किया जाए। सफाई कर्मचारी भर्ती में प्रक्रिया 2012 व 2018 में विचारधीन कोर्ट केस वालों को नियुक्ति की जाए सहित अन्य मांग की गई है।


