[t4b-ticker]

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर छीने नगदी और सोने की चेन

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर छीने नगदी और सोने की चेन

बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर नगदी और सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी राजेश बिश्नोई ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि सुधीर ज्याणी, सीताराम ढाकला, मनोज तरड़, अमित बिश्नोई 2 अन्य ने मारपीट कर 4350 रुपए व एक सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू की है।

Join Whatsapp