
15 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन






15 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
खाजूवाला। राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर अपनी 15 सूत्री मांगों के समाधान को लेकर शुक्रवार को खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला। ग्राम पंचायत 14 बीडी सरपंच चेतराम भांभू के नेतृत्व में खाजूवाला सीमांत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सीएम भजनलाल शर्मा से हुई, जिसमें सरपंचों ने अवगत करवाया कि लंबे समय से 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है और समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपे गए। लेकिन सरकारें कोई नही रही हो सिवाए आश्वासन के अभी तक कोई सुनवाई नहीं की हैं, जिससे सरपंचों में आक्रोश व्याप्त हैं। क्योंकि सरपंच संघ की कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सरकार एवं उच्च अधिकारियों से बार-बार मिलने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया हैं। ज्ञापन में सरपंचों के अवगत करवाया कि राज्य वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग नरेगा सामग्री का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। यह करीबन तीन साल का बकाया चल रहा है। खाद्य सुरक्षा का पोर्टल लंबे समय से बंद है और यह 2011 के आंकड़ों के अनुसार चल रहा है। इसमें पोर्टल को खोलकर नए पात्र परिवारों को जोडऩे की मांग को लेकर काफी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन आम जनता को राहत नहीं दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृतियां 2021 के बाद जारी नहीं हुई है। ऐसे लाखों पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास के इंतजार में बैठे हुए हैं। ऐसे में पात्र परिवारों को शीघ्र प्रधानमंत्री आवास दिया जाए व पोर्टल खोलकर वंचित परिवारों को जोड़ा जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों का बकाया चल रहा बजट पंचायत के खातों में डाला जाए ताकि गांवों के रुके विकास कार्य हो सकें। इस दरमियान मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरपंच संघ की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और समस्या का समाधान 24 जुलाई तक करवाने का आश्वासन दिया। इसलिए सरपंचों ने भी 24 जुलाई तक सरपंच संघ के चल रहे धरना-प्रर्दशन को स्थगित कर दिया हैं। इस दौरान 14 बीडी सरपंच चेतराम भांभू, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, बल्लर सरपंच सदीक खान, दंतौर सरपंच खालक खान आदि मौजूद रहे।


