
बीकानेर: दो दोस्तों ने रची अपहरण की झूठी कहानी, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो हुआ खुलासा






बीकानेर: दो दोस्तों ने रची अपहरण की झूठी कहानी, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो हुआ खुलासा
बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके से दो बालकों के अपहरण कर ले जाने के मामले का पुलिस ने चार घंटे में ही पटाक्षेप कर दिया। बालकों ने ही घरवालों के डर से अपहरण की झूठी कहानी रची थी। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले दो बच्चे सुबह घर से बाहर खेलने गए। वे शाम तक नहीं पहुंचे। दोनों बालकों ने परिजनों से डर कर अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उन्होंने परिजनों को बताया कि जस्सूसर गेट की तरफ से जब वे घर आ रहे थे, तब एक वैन में तीन व्यक्ति आए और उन्हें जबरन वैन में डालकर ले गए। इस पर परिजन भी घबरा गए और उन्होंने पुलिस को आकर पूरी बात बताई। जानकारी मिलने पर पुलिस की पांच टीमों ने 38 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे की जांच में पता चला कि दोनों बालक पैदल-पैदल ही नाल की तरफ जाते दिखाई दिए। दोनों दोस्त अपनी भुआ के घर चले गए थे। पुलिस को बच्चे भुआ के घर मिल भी गए। जब पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी चाही, बच्चे गोल-मोल जवाब देने लगे। थोड़ी ही देर में उन्होंने पूरा राज उगल दिया।


