Gold Silver

दारा सिंह की पुण्यतिथि पर बीकानेर के पहलवान ने पत्थर की नाल उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन

दारा सिंह की पुण्यतिथि पर बीकानेर के पहलवान ने पत्थर की नाल उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन

बीकानेर। पहलवान एवं फिल्मी एक्टर दारासिंह की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के बैनर तले पुगल फांटे के पास आयोजन हुआ। इस अवसर पर पहलवान जगन पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन खेल के विशेषज्ञ पटेल बाल विहार व्यायामशाला के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने पुण्यतिथि पर पत्थर की नाल को उठाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान दारा सिंह की पुण्यतिथि पर कई युवकों ने नशा नहीं करने का संकल्प लीया। संपत लाल तंवर ने बताया कि राह चलते कई युवा इस कार्यक्रम को देखकर रुके और उन्होंने तस्वीर से ही प्रेरणा लेकर कहा कि हम नशे से दूर रहेंगे और अपने शरीर को स्वस्थ रखकर परिवार एवं देश की सेवा करेंगे। पहलवान महावीर कुमार सहदेव, भवानी सिंह चौहान,नारायण सिंह भुट्टा, उत्तम चंद देवड़ा अन्य विशिष्ट लोगों ने दारा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी गणमान्यो ने अपने उद्बोधन में पुण्यतिथि पर नशा छोड़ने की अपील की। इस अवसर पर हमारे प्रिय पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने भांति भांति के कर्तब कर पत्थर की नाल उठाकर कइ माल्है दिए। आगामी दिनों में पूर्व पहलवान महावीर कुमार का सम्मान पटेल बाल विहार व्यायाम शाला पटेल नगर में किया जाएगा।

Join Whatsapp 26