Gold Silver

खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट की कार्यकारिणी गठित

बीकानेर.श्री खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट की आम सभा जेलवेल स्थित भवन में आयोजित की गई। इस दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। देवेश खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई सभा में आम सहमति से कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें संरक्षक- बनवारी लाल रावत, डॉ.आरपी गुप्ता, रामगोपाल, उपाध्यक्ष-राकेश कुमार गुप्ता, महेश गवुरिया, मनीष बूसर, सचिव- मुकेश चंद, कोषाध्यक्ष- श्याम कुमार, सहसचिव-रौनक खंडेलवाल, भवन संयोजक- अशोक मुखमारिया को मनोनीत किया गया।

Join Whatsapp 26