Gold Silver

बीकानेर: आखिरकार सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, इस जगह मारकर फेंक गए थे

बीकानेर: आखिरकार सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, इस जगह मारकर फेंक गए थे

बीकानेर। जिला पुलिस ने जोड़बीड़ एरिया में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली है। महिला को जोधपुर में मारकर उसका शव बीकानेर में फेंका गया था। जल्दी ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। 15 जून को घड़सीसर अंडर ब्रिज से जयपुर-जोधपुर बाईपास पर बने पुल की ओर जाने वाली रोड पर महिला की सिर कटी लाश मिली थी। महिला के दोनों हाथ भी नहीं थे, केवल धड़ ही था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। जोधपुर में महिला को मारा गया। गंडासे से उसका सिर धड़ से अलग किया और हाथ भी काटे। हत्यारे लाश को मारूति कार में डालकर जोधपुर से बीकानेर लाए और जोड़बीड़ में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो रात के समय कार की फुटेज दिखाई दी। जिससे खोजबीन शुरू की तो टोल नाकों से गुजरी कार के बारे में पता चलता गया। इससे साफ हो गया कि कार जोधपुर की तरफ से आई थी। पुलिस ने कार मालिक का पता लगाया तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई। हत्यारों ने महिला का सिर जोधपुर से बीकानेर आते समय रास्ते में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में महिला व पुरुष को हिरासत में लिया है जो पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। जल्दी ही पुलिस हत्या के कारण और पूरे मामले का खुलासा करेगी।

 

Join Whatsapp 26