Gold Silver

बीकानेर: इस जगह पनप रहा नशे का नेटवर्क, रास्ते में होटलों में हर समय नशे का सामान उपलब्ध

बीकानेर: इस जगह पनप रहा नशे का नेटवर्क, रास्ते में होटलों में हर समय नशे का सामान उपलब्ध

बीकानेर। भारतमाला सड़क बनने के बाद सफर तो सुहावना हुआ है। दूसरी ओर इस रास्ते के जरिए नशे का नेटवर्क पनप रहा है। कभी शांत रहने वाला पश्चिमी राजस्थान का बज्जू क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका नशे से दूर था, लेकिन जब से सीमावर्ती क्षेत्र से भारतमाला का जाल बिछा है, तब से ऐसा कोई नशा नहीं है, जो इस हाइवे पर बिकता नहीं हो। करीब 100 किलोमीटर भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे बज्जू उपखंड क्षेत्र में लगता है। इस पर वाहनों की कतार लगी रहती है। इस हाइवे पर शराब से लेकर स्मैक तक मिलना इतना आसान है, जितना पानी की बोतल। इस सड़क पर नशे का कारोबार होटलों से जुड़ा है। विशेषकर गोडू से जग्गासर के बीच व चारणवाला की ओर होटलों में शराब, डोडा पोस्त और स्मैक का नशा जड़ें जमा चुका है। रुपए के चक्कर में भारतमाला सड़क के किनारों पर किसान होटलों मालिकों को अपनी जमीन किराए पर दे देते हैं और इक्का-दुक्का को छोड़कर होटल की आड़ में धड़ल्ले से नशे का विक्रय हो रहा है। मजेदार बात यह है कि गोडू व गोडू से पूगल की ओर बंद होटलों वाला का हौसला इतना बढ़ा है कि जहां खाना औऱ नाश्ता तो दूर पानी की बोतल और चिप्स के पैकेट के नाम पर होटल बनाकर बैठे हैं। इन जगहों पर शराब हर समय उपलब्ध रहती है तो डोडा मर्जी हो उतना उपलब्ध जो जाता है, तो स्मैक भी नशेड़ी को मिल जाती है। जब से क्षेत्र में भारतमाला सड़क परियोजना निकली है। तब से क्षेत्र नशेड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कभी शांत व नशे से दूर रहने वाले गोडू, फुलासर, रणजीतपुरा, गोकुल, चारणवाला आदि गांव के युवाओं में नशे का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं गोडू व आसपास तो गाड़ी वाले या आमजन को तुरंत उपलब्ध नही होता हो।

Join Whatsapp 26